Ticker

6/recent/ticker-posts

असम के साथ सीमा विवाद : मिजोरम में ईंधन की कमी समस्या सामने आई, पढ़ें पूरी खबर



असम के साथ सीमा विवाद के बीच मिजोरम में ईंधन की कमी समस्या सामने आई है. मिजोरम सरकार ने फैसला किया है कि वाहनों को एक निश्चित मात्रा में पेट्रोल या डीजल दिया जाएगा. जान लें कि मिजोरम में ईंधन की कमी नेशनल हाईवे- 306 बंद होने की वजह से हुई है.

मिजोरम सरकार के फैसले के मुताबिक, 12, 8 और 6 पहिया वाहनों को अधिकतम 50 लीटर तक ईंधन दिया जाएगा और मीडियम मोटर व्हीकल जैसे पिकअप ट्रक को अधिकतम 20 लीटर ईंधन दिया जाएगा. 
इसके अलावा स्कूटर को अधिकतम 3 लीटर, बाइक को 5 लीटर और कार को अधिकतम 10 लीटर ईंधन दिया जाएगा.

बता दें कि असम और मिजोरम की सीमा पर बीते 26 जुलाई को खूनी संघर्ष और गोलीबारी के बाद से नेशनल हाईवे-306 बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. 

हिंसा में असम के छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और नागरिकों सहित दोनों तरफ के 100 अन्य लोग घायल हो गए थे.




By: Ashish Kumar

Post a Comment

0 Comments