Ticker

6/recent/ticker-posts

ISIS ने ली काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले की जिम्मेदारी! तालिबान से भी है इसकी दुश्मनी


काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। इस हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि दूसरे घमाके में एयरपोर्ट के गेट के बाहर तैनात अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि इस हमले में अमेरिकी सैनिक भी घायल हुए हैं। इस बीच सभी विदेशी दूतावासों ने अपने नागरिकों को एयरपोर्ट से दूर रहने की सलाह दी है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अफगानिस्तान में अब नई जंग शुरू हो गई है।

'CNN' ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर जमा भीड़ के बीच इस्लामिक स्टेट अपनी साजिश को अंजाम दे सकता है।



वरिष्ठ यूएस अधिकारयों की तरफ से कहा गया है कि यह चेतावनी एंबेसी के द्वारा जारी की गई है कि इस आतंकी हमले में आईएसआईएस खुरासान की भूमिका हो सकती है। खूंखार आतंकवादी व्हीकल बम के जरिए काबुल एयरपोर्ट के नजदीक जमा भीड़ पर हमला कर सकते हैं। व्हाइट हाउस में अपने संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कह चुके हैं कि 'हम जिस जमीन पर है वहां किसी भी दिन आईएसआईएस खुरासान एयरपोर्ट को निशाना बना सकते हैं। वो हमारे सैनिकों को गठबंधन के सैनिकों तथा निर्दोष नागरिकों को टारगेट बना सकते हैं।'




By : Ashish Kumar

Post a Comment

0 Comments