Ticker

6/recent/ticker-posts

मीडिया अध्ययन विभाग में स्नातक में पेड सीटों पर प्रवेश फुल




25 नवम्बर, 2021। मोतिहारी।

 महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में बी. ए., पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में पेड सीटों पर प्रवेश हुई। विश्वविद्यालय द्वारा मीडिया स्नातक में पेड सीटों के लिए कुल छः सीटें निर्धारित थी, जिस पर दाखिला फुल हो गई। स्नातक मीडिया में पेड सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय नियत था। कुल १४ विद्यार्थियो ने रिपोर्टिंग की थी।  

 प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार पेड सीटों पर स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में कुल 6 सीटों पर प्रवेश मेधा सूची के आधार पर लिया गया।

विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा के निर्देशन में प्रवेश हुआ। उन्होंने कहा कि मीडिया में बढ़ती विद्यार्थियों की रुचि सुखद है। प्रवेश कार्य में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोडके एवं शोधार्थियों व विद्यार्थियों की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments