Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रो. पवनेश कुमार को रॉयल एसोसिएशन फॉर साइंस लेड सोशियो कल्चरल एडवांसमेंट फैलो अवार्ड 2021

लखनऊ। 

अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न अकादमिक क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने पर दिए जाने वाले फैलो अवार्ड से इस बार महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय के प्रो पवनेश कुमार को सम्मानित किया गया है।प्रो पवनेश को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिष्ठित रॉयल एसोसिएशन फॉर साइंस लेड सोशियो कल्चरल एडवांसमेंट फैलो अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। अखिल भारतीय स्तर पर प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष यह अवार्ड प्राप्त हुआ  है।  
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में मदन मोहन मालवीय वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो पवनेश बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना की विद्या समिति के विशेषज्ञ सदस्य है। भारतीय वाणिज्य संगठन के आजीवन सदस्य, इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन रिसर्च फाउंडेशन और ऑल इंडिया एसोसिएशन फॉर एजुकेशनल रिसर्च के सदस्य प्रो पवनेश शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में नवाचार के लिए जाने जाते है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रो पवनेश के 50 से ज्यादा शोध आलेख विभिन्न शोध जर्नल और पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके है। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीव शर्मा सहित अन्य साथी प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी है।

Post a Comment

0 Comments