० स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के जनसंचार विभाग में अंडरस्टैंडिंग सिनेमा पर आयोजित हुई एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला
० पत्रकारिता विभाग की तरफ से "शनिवार वार्ता" के रूप में आयोजित हुई विशेष व्याख्यान श्रृंखला
वाराणसी, 29 जनवरी:
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के जनसंचार विभाग की तरफ से "अंडरस्टैंडिंग सिनेमा" विषय पर एकदिवसीय विशेष व्याख्यान सह वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में बतौर विशेषज्ञ उपस्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता व जनसम्प्रेषण विभाग के प्रो० अनुराग दवे ने विद्यार्थियों को सिनेमा के विभिन्न दृश्य संयोजन, शॉट्स, भाषा और समय व स्थान से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने सिनेमा में उपयोग किये जाने वाले शॉट, सीन व संयोजन को विभिन्न उदाहरणों के साथ समझाते हुए बताया कि सिनेमा की प्रमुख भाषा दृश्य है, जिसमें समय व स्थान की अपनी उपयोगिता है जिसे संयोजन से ही पूरा किया जा सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों को हाई एंगल, लो एंगल, पीओवी एंगल, एस्टेब्लिश्ड व डच एंगल जैसे शॉट्स की भी जानकारी दी गई।
इस एकदिवसीय वर्कशॉप को जनसंचार विभाग ने अपने साप्ताहिक "शनिवार वार्ता" के तहत आयोजित किया। वर्कशॉप के संयोजक प्रोफेसर संदीप सिंह, विभागाध्यक्ष व डीन, जनसंचार विभाग, समन्वयक डॉ अविनाश चन्द्र सुपकर रहे। अतिथि का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन डॉ गौरव शाह व ईशान त्रिपाठी ने किया।
0 Comments