मोतिहारी।
आज दिनांक 23 दिसम्बर, 2022 को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के राजनीति विज्ञान विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया । राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ सरिता तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ । दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ. अशोक कुमार द्वारा "अनुसंधान में सांख्यिकी की उपयोगिता" विषय पर विशिष्ट व्याख्यान दिया गया ।
इस व्याख्यान के अंतर्गत सामाजिक अनुसंधान में डेटा संकलन एवं विश्लेषण में एसपीएसएस सॉफ्टवेयर के उपयोगिता के बारे मे विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि एसपीएसएस के द्वारा अनुसंधान में तथ्यों का विश्लेषण एवं परिणाम व्यवस्थित रूप में शीघ्र ही प्राप्त हो जाते है। डॉ कुमार ने सामाजिक अनुसंधान में एसपीएसएस सॉफ्टवेयर का प्रायोगिक स्वरूप सांख्यिकी डाटा के माध्यम से छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया l
राजनीति विज्ञान विभाग के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुनील महावर के द्वारा किस प्रकार से एसपीएसएस सॉफ्टवेयर द्वारा सामाजिक अनुसंधान को और प्रभावी एवं अनुसंधानकर्ता के लिए सहज बनाया जा सकता है, इस पर प्रकाश डाला गया। व्याख्यान का आयोजन महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ नरेंद्र सिंह के निर्देशन में किया गया।
डॉ सिंह ने कहा कि विशेष व्याख्यान का आयोजन से विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास तथा सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान पद्धति को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने में मदद मिलेगी। यह शोध हेतु विद्यार्थियों के ज्ञान की अभिवृद्धि का साधन हो सकता है । कार्यक्रम का संचालन सचिन कुमार के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में निखिल, गौरव, संदीप, पूजा, मनोज, शिवम, सुजीत, कौशल, अफसाना, की उपस्थिति मुख्य रूप से रही।
0 Comments