Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विरोध के आगे झुका तालिबान, गुरुद्वारे पर वापस से लगाया निशान साहिब




दुनियाभर में विरोध के बाद तालिबान आतंकियों ने एक बार फिर से पकतिया प्रांत में पवित्र गुरुद्वारे थाल साहिब की छत पर लगा धार्मिक झंडा, निशान साहिब लगा दिया है। यह गुरुद्वारा सिखों के लिए काफी अहम है और श्री गुरु नानक देव भी यहां आ चुके हैं। जबकी तालिबान के प्रवक्‍ता सुहैल शाहीन ने दावा किया था कि उन्‍होंने निशान साहिब को नहीं हटाया है।



हर तरफ से आलोचना के बाद तालिबान ने अब निशान साहिब को दोबारा लगा दिया है। तालिबान के इस कदम के बाद दुनियाभर के सिखों में काफी गुस्‍सा देखा गया था। इससे पहले गुरुद्वारे से आई तस्‍वीरों साफ नजर आ रहा था कि निशान साहिब को हटा दिया गया है। इस निशान साहिब को गुरुद्वारे की छत पर लगाया गया था। तालिबान पर इस्लामिक कट्टरपंथ के रास्ते पर चलते हुए दूसरे धर्मों के अपमान के आरोप लगते रहे हैं लेकिन संगठन ने हाल में खुद के बदलने का दावा किया है।



By : Ashish Kumar

Post a Comment

0 Comments