Ticker

6/recent/ticker-posts

अफगान सरकार ने तालिबान को दिया सत्‍ता में भागीदारी का प्रस्‍ताव, रखी एक शर्त

गृहयुद्ध की आंच में झुलसते अफगानिस्‍तान को हिंसा से बचाने के लिए अफगान सरकार ने तालिबान को सत्‍ता में बंटवारे का ऑफर दिया है। हालांकि इसके बदले में अफगानिस्‍तान सरकार ने एक कड़ी शर्त भी रखी है। अशरफ गनी सरकार ने अपने नए शांति प्रस्‍ताव में तालिबान से कहा है कि उसे सत्‍ता में भागीदारी तब दी जाएगी जब वह देश के शहरों पर हमले करना बंद कर देगा।

अफगान सरकार ने यह प्रस्‍ताव ऐसे समय पर दिया है जब तालिबान ने देश की 10वीं प्रांतीय राजधानी गजनी शहर पर कब्‍जा कर लिया है। अफगानिस्‍तान के 1टीवी न्‍यूज ने सूत्रों के हवाले से अफगानिस्‍तान के नए शांति प्रस्‍ताव के बारे में जानकारी दी है। हालांकि अभी इसकी उम्‍मीद कम ही है कि तालिबान अफगान सरकार के नए शांति प्रस्‍ताव को स्‍वीकार करेगा। वह भी तब जब उसे लड़ाके एक के बाद एक शहर पर कब्‍जा करते जा रहे हैं।

इस बीच तालिबान ने गजनी प्रांत पर कब्‍जा करने के बाद प्रांतीय गवर्नर और राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख को काबुल आने की अनुमति दे दी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्यपाल दाउद लघमनी के अंगरक्षकों को कथित तौर पर निहत्था कर दिया गया और दोनों पक्षों के बीच समझौते के आधार पर काबुल तक ले जाया गया। अफगान सरकार ने हालांकि गजनी प्रांत के पतन की पुष्टि नहीं की है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि लड़ाकों ने राष्ट्रीय पुलिस मुख्यालय, केंद्रीय जेल और अन्य सरकारी बलों की सुविधाओं पर नियंत्रण कर लिया है।





By : Ashish Kumar

Post a Comment

0 Comments