ट्विटर ने अपने इंडिया में प्रमुख का तबादला करने के बाद अब कांग्रेस लीडर राहुल गांधी का अकाउंट अनलॉक कर दिया है। साथ ही पार्टी के कुछ नेताओं के भी ट्विटर अकाउंट अनलॉक कर दिए गए हैं।
दरअसल कुछ दिनों पहले दिल्ली में दलित बच्ची के रेप और हत्या मामले में उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का अकाउंट लॉक किया गया था। ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन करने के कारण कार्यवाही भी की थी। साथ ही पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट भी लॉक किए गए थे।
पार्टी का अकाउंट खुलने के बाद कांग्रेस ने कहा "सत्यमेव जयते"।
राहुल गांधी ने अपने वीडियो बयान में कहा था कि "मेरे ट्विटर अकाउंट को बंद करके भी हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं।"
कांग्रेस नेता ने कहा "एक कंपनी हमारी राजनीति का दायरा तय करने के लिए अपने कारोबार का उपयोग कर रही है। एक नेता के तौर पर मैं इसे पसंद नहीं करता। यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। यह राहुल गांधी पर हमला नहीं।
बता दें कि ट्विटर ने कहा कि कथित दुष्कर्म एवं हत्या मामले की पीड़िता बच्ची के परिवार की तस्वीर उपयोग करने से संबंधित सहमति पत्र सौंपे जाने के बाद राहुल गांधी का अकाउंट अनलॉक किया गया है।किंतु इन तस्वीरों वाले ट्वीट को विद होल्ड रखा जाएगा क्योंकि यह भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं।
By : Aastha Rani
0 Comments