कोविड की पहली और दूसरी लहर का सबसे बुरा कहर झेलने वाले महाराष्ट्र राज्य में एक बार फिर स्थिति बिगड़ रही है. केरल के साथ-साथ महाराष्ट्र में फिर से मामले बढ़ रहे हैं. एक्टिव केस के मामले में यह देश में दूसरे नंबर पर है. इससे भी बड़ी चिंताजनक बात यह है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित की गई कोविड टास्क फोर्स ने राज्य में जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी भी दे दी है.
कोविड टास्क फोर्स ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर सितंबर या अक्टूबर में आ सकती है. यह टास्क फोर्स कोरोना की स्थिति पर नजर रखने के लिए और इस महामारी से निपटने में सलाह देने के लिए गठित की गई है. हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड टास्क फोर्स के साथ अहम बैठक की थी.
इसमें कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका समेत स्वास्थ्य सुविधाओं, ऑक्सीजन के इंतजाम और महामारी को रोकने को लेकर चर्चा की गई थी. दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण स्थिति बदतर हो गई थी और इसके कारण कई लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ी थीं.
By : Ashish Kumar
0 Comments