टि्वटर इंडिया हेड मनीष महेश्वरी का तबादला कर दिया गया है,अब वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट के लिए यूएस में ऑपरेशन संभालेंगे।
वहां पर उन्हें कंपनी के रेवेन्यू जी और ऑपरेशन विभाग ने सीनियर डायरेक्टर बनाया गया है।
महेश्वरी टि्वटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर करीब 2 साल बने रहें उन्होंने 2019 में टि्वटर इंडिया को जॉइन किया था।
बता दें कि इस खबर की पुष्टि ट्विटर ने मनीकंट्रोल को दिए एक बयान में की। जिसके बाद ट्विटर के वरिष्ठ कार्यकारी यू सासा मोटो ने ट्वीट कर भी इस खबर की पुष्टि दी।
जापान के उपाध्यक्ष यू शासन मोटो में आज ट्वीट कर कहा कि "पिछले 2 वर्षों में हमारे भारतीय व्यवसाय के आपके नेतृत्व के लिए @manishm को धन्यवाद। दुनिया भर के नए बाजारों के लिए राजस्व राजनीति और संचालन के प्रभारी यूएस आधारित आपको नए भूमिका के लिए बधाई। ट्वीटर के लिए इस महत्वपूर्ण विकास अवसर का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं।
By : Aastha Rani
0 Comments