नई दिल्ली एवं हरियाणा।
महामहिम उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू एवं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा के बीच बीते शनिवार को एक औपचारिक मुलाकात हुई जिसमें विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी भी मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रगति एवं विकास की चर्चा उपराष्ट्रपति से हुई। कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने माननीय उपराष्ट्रपति को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक प्रयासों, संसाधनों एवं विश्वविद्यालय के प्रकाशनों से अवगत कराया। माननीय उपराष्ट्रपति ने स्वयं भूमि अधिग्रहण को लेकर महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा की गई प्रगति के साथ-साथ विश्वविद्यालय के छात्रों के बारे में जानकारी ली।
माननीय उपराष्ट्रपति ने विभिन्न कार्यक्रमों एवं कोरोना काल के दौरान आभासी मंच के माध्यम से पूरे भारत में नीति के विभिन्न पहलुओं को प्रसारित करने की दिशा में अथक प्रयास करने के लिए विश्वविद्यालय को बधाई दी। माननीय उपराष्ट्रपति ने छात्रों और विश्वविद्यालय परिवार को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी तथा बेहतर भविष्य के लिए मंगलकामनाये भी प्रदान की।
-हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भी कुलपति एवं प्रति -कुलपति की हुई राजभवन में औपचारिक भेंट
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति एवं प्रति-कुलपति ने हरियाणा के महामहिम राज्यपाल माननीय श्री बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन, चंडीगढ़ में औपचारिक मुलाकात भी की। कुलपति ने हरियाणा के राज्यपाल को विश्वविद्यालय की प्रगति के बारें में जानकारी दी। महामहिम राज्यपाल महोदय ने भी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को शैक्षणिक क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की।
By: Ashish Kumar
0 Comments