Ticker

6/recent/ticker-posts

अब भारतीय वायुसेना की निगरानी पर रहेगा China, भारत ने तैयार किया एडवांस लैंडिंग ग्राउंड


भारत और चीन सीमा विवाद में देश ने ड्रैगन की हर चाल पर करारा जवाब दिया है, लेकिन अब भारत की चीन की चाल का जवाब देने की बजाय ऐसी तैयारी कर रही है, जिससे चीन चाल चलने से पहले ही हथियार डाल दे.

भारतीय वायुसेना ने 13 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर एक एडवांस लैंडिंग ग्राउंड तैयार किया है, ताकि सेना और उसकी मदद के लिए हथियारों को समय से पहले LAC पर तैनात किया जा सके. इस एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के बनने से अब भारतीय वायुसेना की सीधी नजर चीन पर होगी. या फिर यूं कहें कि चीन भारतीय वायुसेना के निशाने पर रहेगा.


लंबे समय से भारत-चीन में विवाद जारी

पिछले एक साल से ज्यादा समय से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी है और कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन दोनों ही ओर से समाधान का कोई रास्ता नहीं निकला है. बातचीत के बीच चीन लगातार अपनी सैनिकों की संख्या को बढ़ाता रहा. भारत ने भी चीन की इसी चाल पर पलटवार करते हुए सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या को बढ़ाया.

Post a Comment

0 Comments