Ticker

6/recent/ticker-posts

मोतिहारी में अब वर्धा विश्वविद्यालय का केंद्र बनेगा ! महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधी भवन कैंपस में खुलेगा केंद्र





मोतिहारी के छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब यहां के छात्र सीधे अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा से जुड़कर कोर्स का फायदा उठा सकेंगे। महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा का केंद्र तुरंत मोतिहारी में खुलने जा रहा है। छात्रों को इसी सत्र से नामांकन व पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर एमओयू पर 9 अगस्त को हस्ताक्षर होगा। इसे लेकर केविवि मोतिहारी के वीसी प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 1995 में स्थापित महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा देश का पुराना हिंदी माध्यम का विश्वविद्यालय है। कोलकाता व प्रयागराज में भी क्षेत्रीय केंद्र पहले से स्थापित हैं। अब केविवि मोतिहारी के गांधी भवन में इस विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केंद्र खुलेगा।

9 अगस्त को होगा एमओयू पर हस्ताक्षर
महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के वीसी प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने इसकी स्थापना को लेकर सहमति दे दी है। इसके लिए आगामी नौ अगस्त को प्रो वीसी प्रो. जी गोपालरेड्‌डी की उपस्थिति में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होगा। इसके बाद नए-नए कोर्स विश्वविद्यालय से जुड़ जाएंगे। जिससे मोतिहारी सहित अन्य जगह के छात्रों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। इसके लिए केविवि मोतिहारी के बरियारपुर बनकट के गांधी भवन परिसर में क्षेत्रीय केंद्र खोला जाएगा। यहां पीजी व पीएचडी की पढ़ाई होगी।

वर्धा विश्वविद्यालय देगा भवन व पढ़ाई का खर्च

इस केंद्र में इसी सत्र से नामांकन व पढ़ाई शुरू होगी। इसको लेकर विवि प्रशासन के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए ऑफिस भवन, शिक्षक सहित अन्य खर्च महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से ही मिलेगा। अन्य पांच विश्वविद्यालयों के साथ भी इसी महीने एमओयू होगा। इनमें बीआरएबीयू विवि लखनऊ इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टीचर एजुकेशन गांधीनगर, महात्मा गांधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा व तमिलनाडु टीचर्स एजुकेशन यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं।





By : Ankita Kumari

Post a Comment

0 Comments