Ticker

6/recent/ticker-posts

अमित कुमार का रुद्राक्ष सिरेमिक कंपनी में चयन


मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के प्रबंधन विज्ञान विभाग के  छात्र अमित कुमार तिवारी का चयन रुद्राक्ष सिरेमिक कंपनी में क्षेत्र प्रबंधक के पद पर हुई है। वर्तमान में कंपनी द्वारा पोस्टिंग कोटा, राजस्थान में किया गया है। जिसके लिए कंपनी द्वारा तीन लाख रुपये वार्षिक पैकेज का ऑफर किया गया है। अमित 2019-21 बैच के एमबीए के छात्र है और भरकुरिया, गोपालगंज के निवासी है। अमित का कंपनी में चयन होने पर उनके पिता  मनोज कुमार तिवारी ने  प्रसन्नता जताई।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बधाई दी और उनके मंगल भविष्य की कामना की हैं। प्रो. शर्मा ने कहा कि अमित का चयन विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी ने भी शुभाशीष दिया।

वहीं वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो.  पवनेश कुमार ने कहा कि विवि बहुत कम समय में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। निरन्तर यहां के छात्रों का विभिन्न कंपनी एवं संस्थानों में चयन की खबर विवि के उन्नति का प्रमाण है। यह पूरे विवि के लिए गौरव की बात है। यह सफलता आगे के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

प्रबंधन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार साहू ने भी विभाग के छात्र की इस उपलब्धि के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ. सपना सुगंधा, डॉ. अलका ललहाल, श्री अरुण कुमार, डॉ. स्वाति कुमारी ने बधाई दी। साथ ही विभाग के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी अमित को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments