महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी द्वारा बनकट स्थित नवनिर्मित महात्मा बुद्ध परिसर का शुभारंभ बृहस्पतिवार को किया गया | नवनिर्मित परिसर के शुभारंभ के अवसर पर विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे मंत्रोच्चारण एवं हवन के साथ आरंभ हुआ । नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने किया। साथ ही कुलपति प्रोफेसर शर्मा ने विश्वविद्यालय के अस्थाई चाणक्य परिसर में महर्षि कणाद अन्तः अनुशासनात्मक शोध केंद्र तथा स्थाई गांधी भवन परिसर में डॉ.बी आर अंबेडकर शोध केंद्र की भी शुरुआत की।
नवनिर्मित महात्मा बुद्ध परिसर के अंतर्गत कुलपति द्वारा छत्रपति शिवाजी लोक नीति शिक्षा केंद्र, आचार्य बृहस्पति सभागार अटल बिहारी बाजपेई केंद्रीय पुस्तकालय का लोकार्पण किया गया |
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई केंद्रीय पुस्तकालय तथा नव-स्थापित शोध केंद्रों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला | प्रो.शर्मा ने कहा की नवनिर्मित शोध केंद्र और केंद्रीय पुस्तकालय की उपयोगिता विश्वविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के कौशल विकास एवं उनके ज्ञान वर्धन के लिए स्थापित किए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान ओएसडी एडमिन प्रो.राजीव कुमार प्रॉक्टर प्राणवीर सिंह, महात्मा बुद्ध परिसर के निदेशक प्रो.आशीष श्रीवास्तव समेत विश्वविद्यालय के सभी संकायों के अधिष्ठाता, अध्यक्ष एवं शिक्षक गण तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे |
0 Comments