Ticker

6/recent/ticker-posts

सगौली प्रशासन ने जब्त किया शराब धंधेबाज का वाहन


मोतिहारी | 

बिहार में शराब देवी-देवता की तरह दिखती तो कहीं नहीं, लेकिन मिलती है हर जगह और जब समय पंचायत चुनाव का हो तब तो बात ही कुछ और होती है ।

कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना अंतर्गत भटहां परसुरामपुर टोला स्थित वार्ड संख्या 1 से जहां स्थानीय प्रशासन ने शराब धंधेबाजों की अज्ञात नम्बर के हीरो होंडा मोटरसाइकिल को बीते 2 दिसंबर की रात ज़ब्त कर लिया । 

हालांकि शराब धंधेबाज तो भागने में कामयाब रहा लेकिन अब देखना ये है कि स्थानीय प्रशासन इन शराब धंधेबाजों पर नकेल कसती है या फिर अन्य मामलों की तरह ये मामला भी शराब माफिया अपने प्रभाव से दबा देते हैं । 
बता दें कि चंपारण छेत्र शराब धंधेबाजों के लिए गैरकानूनी ढंग से व्यापार करने का एक बड़ा केंद्र रहा है जिसका मुख्य कारण नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा भी  है ।

Post a Comment

0 Comments