Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ. श्रीवास्तव उपाध्यक्ष एवं मीडिया विभाग के जाहन्वी बनें केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्य प्रमुख

मोतिहारी। 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के दो दिवसीय 63वें प्रांतीय अधिवेशन में नए दायित्वधारियों के नामों की घोषणा की गई । 
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अंजनी श्रीवास्तव को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के उपाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया है । साथ ही विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के जाहन्वी शेखर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्य प्रमुख के रूप में निर्वाचित किया गया है । बता दें कि जाहन्वी शेखर अभाविप के एक जुझारू कार्यकर्ता के तौर पर अपना अहम योगदान देते हुए पूर्व में भी परिषद के आधिकारिक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं । 
इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए महात्मा गांधी केविवि के आचार्य भरत मुनि संचार शोध के प्रमुख डॉ. साकेत रमण ने कहा कि डॉ. अंजनी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जाहन्वी शेखर के कुशल नेतृत्व में अभाविप की विश्वविद्यालय ईकाई का विस्तार होगा । साथ ही उन्होंने मीडिया विद्यार्थी जाहन्वी शेखर के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए डॉ. अंजनी श्रीवास्तव को भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की । विश्वविद्यालय के नए दायित्वधारियों के नाम की घोषणा के बाद विद्यार्थियों में हर्ष की लहर है। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने नव - निर्वाचित दायित्वधारियों को शुभकामनाएं दी ।
गौरतलब है कि अधिवेशन में परिषद के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष का दायित्व डॉ. ममता कुमारी को दिया गया है वहीं अभिषेक यादव को प्रदेश मंत्री का पदभार प्रदान किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments