Ticker

6/recent/ticker-posts

रविरंजन पांडे गांधी फेलोशिप के लिए चयनित !


मोतिहारी । 

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के   विद्यार्थी रविरंजन पांडे का चयन गांधी फेलोशिप के लिए हुआ है । 
रविरंजन रसायन स्नातकोत्तर (चतुर्थ सेमेस्टर) के विद्यार्थी हैं ।
गांधी फैलोशिप परिवर्तनकारी नेतृत्व में एक गहन, अनुभवात्मक, 2 साल का आवासीय पेशेवर कार्यक्रम है जो प्रतिभाशाली युवाओं को 21 वीं सदी में बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक सॉफ्ट कौशल सीखने में मदद करता है।
इसका उद्देश्य सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली में सुधार करके सभी स्तरों पर सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए देश भर में युवा परिवर्तन नेताओं का निर्माण करना है।

विद्यार्थी रविरंजन पांडे की इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने बधाई दी और उनके मंगल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विवि के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियो द्वारा लगातार प्राप्त की जा रही उपलब्धियों से पूरा विवि गौरवान्वित है और अन्य शोधार्थी, विद्यार्थी के लिए यह प्रेरणा का भी कार्य कर रही है।

विभागाध्यक्ष प्रो. देवदत्त चतुर्वेदी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की उपलब्धियां विभाग के लिए गर्व की बात है । इस उपलब्धि पर विभाग के सभी शिक्षकगण सहित विश्वविद्यालय के अधिकारीगण व विभाग के शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments