-आजादी के 75 साल: स्वतत्रता दिवस के जश्न में डूबा मँगाकेविवि का गांधी भवन परिसर
मोतिहारी।
महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि में देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झंडोंतोलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम विवि के मुख्य परिसर गांधी भवन, बनकट में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ केविवि के कुलपति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं झंडोंतोलन से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने अपने वक्तव्य में सभी शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारी गणों, एवं सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ देते हुए कहा कि आज का यह दिन गौरव, उत्सव, हर्षो-उल्लास का दिन है । 15 अगस्त, 1947 के बाद से जब भारत सैकड़ों वर्षों की गुलामी के बाद आजाद हुआ तब से लेकर आज तक सांस्कृतिक, राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, सैन्य, खेल, तकनीकी के क्षेत्रों में भारत में तमाम आयाम देखने को मिलें है। उन्होंने कहा कि 75 सालों के सफर में तमाम कीर्तिमान स्थापित हुए है जिनका देश के विकास में अहम योगदान रहा है। यही कारण है कि भारत आज विश्वपटल पर खड़ा है। साथ ही देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के लिए निकाली जा रही तरह - तरह की योजनाओं एवं प्रयोगों पर भी बात की। प्रो. प्रकाश ने कहा कि पिछले एक दशक से देश शिक्षा, तकनीक, उद्योग तथा सामाजिक आदि क्षेत्रों में और आगे बढ़ रहा है। विवि के शैक्षणिक प्रणाली में 2020 में आई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शैक्षणिक दृष्टिकोण को भी बताया। विवि के युवा शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को सच्चे देशभक्त और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी बनाने की सीख दी। विवि के शिक्षक एवं विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे है अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बिमलेश कुमार सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए विवि के छात्रों में देश प्रेम की भावना जागृत करने पर बल दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में मीडिया अध्ययन विभाग की छात्रा रश्मि पांडे ने राष्ट्र वंदना पर नृत्य प्रस्तुति देकर समां बाँधा । वहीं अंग्रेजी विभाग के एम ए की छात्रा संजना ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के स्वरूप में 'आरंभ है प्रचंड गीत... पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में "देश मेरा रंगीला" गाने पर शानदार नृत्य प्रस्तुति के साथ वाणिज्य विभाग के अभिषेक, शिवांगी, नैनसी, चम्पा व अन्य छात्र दिखें । साथ ही सामूहिक भोजपुरी गायन झूमर में पलक, पूजा, अंजली, आशीष संग प्रियम ने दिल थाम देने वाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विवि के अन्य छात्रों में सिमरन, श्रुति, तान्या और पूजा, ऋत्विज भी रहे। कार्यक्रम को लेकर विवि के छात्रों में बहुत उत्साह देखने को मिला।
धन्यवाद ज्ञापन गाँधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव में मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस पर विवि परिवार के सभी शिक्षकों, अधिकारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों एवं अधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापन की।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में मंच संचालक द्वारा नशामुक्ति मुहिम को लेकर विवि के सभी संकाय अध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई।
मुख्य परिसर में आयोजित कार्यक्रम के पूर्व चाणक्य परिसर, दीनदयाल उपाध्याय परिसर, बुद्ध परिसर, प्रशासनिक भवन और गर्ल्स हॉस्टल में परिसर निदेशकों ने , प्रो. अंतरण त्राण पाल, प्रो. पवनेश कुमार, प्रो. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. सचिदानंद सिंह और प्रो. रफीक उल इस्लाम ने ध्वजारोहण की।
कार्यक्रम में विवि प्रशासन डॉ. सच्चिदानंद सिंह (ओएसडी), प्रो. पवनेश कुमार, प्रो. प्रणवीर सिंह, प्रो. संतोष त्रिपाठी, प्रो. आशीष श्रीवास्तव, प्रो. अंतरण त्राण पाल, प्रो. बृजेश पाण्डेय, प्रो. शहाना मजूमदार , प्रो. विकास पारीक, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. अजय कुमार गुप्ता, प्रो. सुनील महावर, सांस्कृतिक समिति के डॉ बिमलेश कुमार सिंह, डॉ. श्याम कुमार झा, डॉ. सुष्मिता , डॉ. स्वेता एवं डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव आदि शिक्षक, जनसम्पर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा, कर्मचारीगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।
0 Comments