मोतिहारी ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में मंगलवार को विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों में सदस्यता को लेकर विशेष उत्साह दिखा। सदस्यता प्राप्त करने के लिए छात्राएं बढ़ चढ़कर आगे आईं ।
विश्वविद्यालय ईकाई के अध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि गत सदस्यता अभियान के दूसरे दिन भी विद्यार्थियों ने पूरी सकारात्मकता के साथ अभाविप की सदस्यता प्राप्त की । मंगल सिंह ने बताया कि अभाविप का लक्ष्य सदस्यता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक छात्राओं को संगठन से जोड़कर उन्हें सशक्त करने का है ।सदस्यता में छात्राओं की अधिक सहभागिता संगठन को और मजबूत करेगा ।
सदस्यता अभियान के दूसरे दिन अभाविप कार्यकर्ताओं एवं दायित्वधारियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में जा कर विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों को सदस्यता दिलवाई ।
0 Comments