मोतिहारी ।
कार्यक्रम को औपचारिक रूप से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नरेन्द्र कुमार आर्य ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में पर्यावरण की समस्या बनी हुई है, जिस पर हमें विचार करने की आवश्यकता है। इसी साथ ही विभाग के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों द्वारा "वैश्विक पर्यावरण समस्याए" विषय पर चर्चा की गई l सहायक आचार्य डॉ पंकज कुमार सिंह एवं सहायक आचार्य डॉ नरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया तथा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव कुमार, के मार्गदर्शन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में विजय ने कार्बन उत्सर्जन और जलवायु परिवर्तन के समाधान हेतु वैश्विक सम्मेलन,राहुल ने समस्याओं के मानवीय समाधानों ,सचिन ने भारतीय जलवायु कूटनीति, प्रकाश ने पर्यावरण समस्याओं के मानवीय कारक, सीतेश ने मानव के नित प्रतिदिन व्यावहार का पर्यावरण समस्याओं में योगदान,कौशल ने उत्तर-दक्षिण संवाद पर अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया।
मंच संचालन का कार्य उज्जवल ने किया l प्रसून,सुधांशु,राहुल,चंदन,मेघा,मनीष ने भी अपने विचारो को व्यक्त किया। संगोष्ठी में शोधार्थीयों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही l इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सरिता तिवारी, सहायक आचार्य डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक आचार्या डॉ प्रेरणा भादुली आदि उपस्थित रहे।
0 Comments