प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक हर कोई महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण पर बात कर रहे हैं वहीं एनसीआरबी की 2021 की रिपोर्ट आती है जिसे देखकर देश की हर महिला खुद को असुरक्षित महसूस कर रही , वही यह रिपोर्ट सरकार के बड़े-बड़े दावों का पोल भी खोल दे नजर आ रहा है ।
एनसीआरबी की नई रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिला देश की राजधानी दिल्ली में है । पिछले साल हर दिन दो नाबालिक लड़कियों से बलात्कार हुआ है।
आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 13,892 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 2020 की तुलना में 40 फीसदी से अधिक की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। साल 2020 में यह आंकड़ा 9,782 था।
एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सभी 19 महानगरों की श्रेणी में कुल अपराधों का 32.20 फीसदी हैं। इसके बाद देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में 12.76% और बेंगलुरु में 7.2% है ।
सबसे ज्यादा अपराधिक मामले :
देश में सबसे ज्यादा अपराधिक मामले 2021 में देश की राजधानी दिल्ली में दर्ज किए गए है। जिसमें अपहरण- 3948, पतियों के द्वारा क्रूरता-4674 और बलात्कार- 833 बलात्कार के मामले शामिल हैं ।
दिल्ली में 2020 की तुलना में 2021 में साइबर क्राइम भी 111 प्रतिशत बढ़ गया है। 2021 में साइबर क्राइम के 356 मामले दर्ज किए गए ।
2021 में 1,64,033 आत्महत्या :
यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है कि देश में पिछले साल 164033 लोगों ने आत्महत्या की।
2021 में 1,18,979 पुरुषों ने आत्महत्या की, जिनमें से 37,751 दिहाड़ी मजदूर, 18,803 स्वरोजगार से जुड़े लोग और 11,724 बेरोजगार शामिल थे. आंकड़ों के अनुसार, 2021 में 45,026 महिलाओं ने आत्महत्या की.
जिसमे दिहाड़ी मजदूरों (Daily Wage Laborers), स्वरोजगार (Self Employed) से जुड़े लोगों, बेरोजगारों और कृषि क्षेत्र से संबद्ध लोगों ने सर्वाधिक संख्या में आत्महत्या की. रिपोर्ट के अनुसार, कृषि क्षेत्र से जुड़े सर्वाधिक संख्या में,37.3 प्रतिशत लोगों ने महाराष्ट्र में आत्महत्या की।
By: Prabha Dwivedi
0 Comments