एक तरफ कोरोना वायरस से अभी पूरी दुनिया लड़ ही रही थी तब तक एक नए वायरस ने दस्तक दे दी जिसकी चपेट में आने से हजारों मवेशियों की जान चली गई । राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा है। दुनिया में मंकीपॉक्स के बाद अब यह दुर्लभ संक्रमण वैज्ञानिकों की चिता का कारण बना हुआ है।
इस वायरस का नाम है Lumpy Skin Disease लंपी स्किन डिजीज को ‘गांठदार त्वचा रोग वायरस’ भी कहा जाता है। वहीं शार्ट में LSDV कहा जाता है। यह एक संक्रामक बीमारी है जो एक पशु से दूसरे पशु को होती है। संक्रमित पशु के संपर्क में आने से दूसरा पशु भी बीमार हो सकता ।
कैसे आई ये बीमारी
पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अफ्रीका में पैदा हुई यह बीमारी अप्रैल में पाकिस्तान के रास्ते भारत आयी थी। कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली गायों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। क्योंकि रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण अन्य रोग आक्रमण करते हैं। इस विशेष बीमारी का कोई इलाज या टीका नहीं है और लक्षणों के अनुसार उपचार दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक लक्षण त्वचा पर चेचक, तेज बुखार और नाक बहना है।
सरकार के कदम
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य में पशुओं के आवागमन पर कई सरकारों द्वारा रोक लगा दी गई है , ताकि यह बीमारी कम फैले ।
उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने 4 राज्यों से पशु व्यापार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन राज्यों में मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली शामिल हैं। इन राज्यों से उत्तर प्रदेश से पशुओं का कोई व्यापार नहीं किया जाएगा।
यह बीमारी सबसे ज्यादा राजस्थान के पशुओं को चपेटे में लिया है , जहा देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई है , केंद्र सरकार ने वैक्सीन उपलब्ध कराया बावजूद इसके आंकड़ा बढ़ता जा रहा है ।
सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए कदम तो उठा रही , पर कहीं न कहीं कमी रह जा रही जिसके कारण आज इतनी बड़ी संख्या में पशु मर रहे है ।
By : Prabha Dwivedi
0 Comments