मोतिहारी ।
12/08/2023
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ किया गया ।
सप्ताह के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजय कुमार श्रीवास्तव ने की । वही मुख्य वक्ता के तौर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. प्राणवीर सिंह रहे ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी परिसर रैगिंग मुक्त हैं। यह विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है कि वे नवप्रवेशित विद्यार्थियों को अनुकूल वातावरण प्रदान करें । उन्होंने कहा कि एंटी - रैगिंग शब्द को हमें सकारात्मक रूप में लेते हुए विश्वविद्यालय परिसर में एक परिवार की तरह सकारात्मक माहौल बनाने की पहल करनी चाहिए ।
बतौर वक्ता कुलानुशासक प्रो. प्रणवीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी परिसर रैगिंग मुक्त हैं। हमारा विश्विद्यालय एक परिवार जैसा है और स्थापना काल से लेकर अभी तक एक भी रैगिंग का मामला संज्ञान में नहीं आया है । यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे सभी कैंपस रैगिंग मुक्त हैं । उन्होंने रैगिंग के संबंध में पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया ।
कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता विवि के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. आंत्रत्राण पाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा ही विद्यार्थियों की सुरक्षा के तत्पर है । विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर में किसी प्रकार के समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए हेल्पलाइन की भी व्यवस्था की गई है ।
स्वागत उद्बोधन डिप्टी प्रॉक्टर डॉ. सपना सुगंधा व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रॉक्टर डॉ. साकेत रमण ने किया । कार्यक्रम में सीएसडीएस के पूर्व निदेशक संजय कुमार, सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. सुनील महावर तथा मानविकी एवं भाषा संकाय के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह, डिप्टी प्रॉक्टर डॉ. नरेंद्र सिंह, सहायक प्रॉक्टर डॉ. बबिता मिश्र, डॉ. गरिमा तिवारी समेत विभिन्न विभागों से शिक्षक, शोधार्थी नीरज कुमार सिंह, नवीन तिवारी समेत अन्य शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे । मीडिया टीम में आशीष कुमार, आकाश अस्थाना तथा रविशंकर मिश्रा रहे । कार्यक्रम का प्रसारण विश्वविद्यालय के आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से भी किया गया ।
0 Comments