Ticker

6/recent/ticker-posts

शैक्षिक अध्ययन विभाग में राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन....

मोतिहारी ।

राष्ट्रीय उद्यमशीलता दिवस के अवसर पर महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षिक अध्ययन विभाग के द्वारा टेक्नीकल वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग : भारत उद्यमशीलता कि दिशा में , विषय पर राष्ट्रीय बेबिनार का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ विभाग के शोध छात्र रंजय कुमार पटेल द्वारा माँ सरस्वती के बंदना से हुयी | तत्पश्चात कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार के अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण से हुयी| कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष आचार्य आशीष श्रीवास्तव द्वारा की गयी | उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि उद्यमशीलता की संकलपना और संरचना भारत की प्राचीन ज्ञान परम्परा पर आधारित है, जिसकी जड़े गहराई तक भारत की मिटटी में गड़ी हुयी है |आधुनिक भारत में जिसका स्वरुप टैगोर एवं महात्मा गाँधी के बुनियादी शिक्षा दर्शन में दिखाई पड़ती है | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 उद्यमशीलता के लिए एक व्यापक एव बड़े बदलाव के मंशा से आई है | 

आगे वे कहते है कि किसी भी देश को अग्रपंक्ति में खडा होना है तो ऐसे बदलाव लाने होने, मुझे ख़ुशी है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में ज्ञान, सृजनात्मकता,नवाचार के साथ देश की अर्थव्यस्था में सहयोग देने वाले मुद्दों पर जोर दे रही है | कार्यक्रम के अगली कड़ी में विभाग की  शोध छात्रा सुप्रभा डे के द्वारा ब्याख्यान दिया गया, तथ्य पर प्रकाश डाला गया कि कैसे टैगोर के शिक्षा के माध्यम से उघमी मानसिकता को बढ़ावा दिया जा सकता है| तदुपरांत कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य राजेश पी. ( राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षक एवं अनुसन्धान परिषद् , भोपाल ,  NITTTR, फूल ब्राइट स्कालरशिप 2014)  का सानिध्य प्राप्त हुआ | महोदय के ब्याख्यान में उसकी परणीती हुयी जो एक श्रेष्ट शिक्षक अपने व्याख्यान में दे सकता है | उन्होंने ने अपने व्याख्यान में प्रकाश डाला कि कैसे शिक्षा , अर्थव्यवस्था, रोजगार, रोजगार क्षमता,एव उद्यमशीलता आपस में जुडी हुयी है | आगे वे कहते है कि उच्च शिक्षा संस्थानों को नवाचारों एव शोध के लिए आगे आना चाहिए , जिसमे उन्होंने चार बिंदु स्टार्ट अप इंक्लुबशन सेंटर , टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर , सेंटर इन फ्रंटियर एरिया ऑफ़ रिसर्च , इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च सेंटर पर प्रकाश डाला गया |  कार्यक्रम के अगले कड़ी में प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन हुआ जिसमे प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर मुख्य वक्ता द्वारा दिया गया | तत्पश्चात शैक्षिक अध्ययन विभाग का पहला न्यूज लेटर का प्रदर्शन मुख्य वक्ता आचार्य राजेश पी. के द्वारा किया गया जिसका संचालन डॉ पाथलोथ ओमकार द्वारा किय गया | कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभाग की  सहायक आचार्य डॉ. मनीषा रानी द्वारा किया गया | सफल संचालन विभाग के शोध छात्र आस्तिक मिश्र द्वारा किया गया | इस मौके पर देश के विभिन्न संस्थानों से लगभग 200 छात्र एव शोधार्थी उपस्थित थे | इस मौके पर विभाग के सहायक आचार्य डॉ रश्मि श्रीवास्तव ,  आशुतोष देव , राकेश , पूर्वी, बिनीता , खुशबू, बबलू , अंगद सिंह, सविता , रंजय पटेल. सुनील दुबे , सुजोय कु, प्रणव , कनाइ, आदि उपस्थित थे |

Post a Comment

0 Comments