मच्छर के काटने से होता है फाईलेरिया
सर्वजन दवा सेवन भागेगा फाईलेरिया
गोपालगंज ज़िले के माझा, बरौली, सिधवलिया और कुचायकोट के विभिन्न गांवों का दौरा एनसीवीबीडीसीपी के सलाहकार संजय गुप्ता ने किया है। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने और आम लोगों के में जागरुकता लाने के लिए लिए एनसीवीबीडीसीपी के सलाहकार संजय गुप्ता ने जीविका के सेल्फ हेल्फ ग्रुप जिविका के जिले स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सर्वजन दवा सेवन में सहयोग और जागरुकता के लिए पहल करने के लिए अपील की। फाईलेरिया से बचाव के लिए दी जाने वाली दवा जीविका दीदी के सहयोग से हर घर में पहुंच सकता है। अगर ऐसा हो गया तो गोपालगंज फाईलेरिया मुक्त होगा। फाईलेरिया से बचाव के लिए शुरु हुए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के साथ पीसीआई के प्रतिनिधि समन्वय स्थापित कर रहे हैं और गोपालगंज में इनका कार्य तारीफ के काबिल भी है। बस दवा खाने वाले और खिलाने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना है कि दवा कोई भी बिना खाना खाये ना खाये। गर्भवती माताएं, दो साल से कम उम्र के बच्चे और असाध्य रोगों पीडित दवा ना खायें। फाईलेरिया यानी हाथी पांव अपंग बना देने वाली बीमारी है इसलिए इससे बचाव सबसे जरुरी है। कुछ लोगों में यह भ्रम है कि मुझे हाथीपांव नहीं है मेरे परिवार में किसी को नहीं है तो मुझे दवा की जरुरत नहीं है। वैसे लोगों को खासकर ध्यान दिलाना होगा कि यह हाथीपांव यानी फाईलेरिया की दवा नहीं है यह बचाव की दवा है। इसे खा लेने के बाद एक साल तक हम सुरक्षित रहेंगे। लगातार पांच साल खा लेंगे तो जीवन भर के लिए सुरक्षित हो जायेंगे। यह अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए जरुरी है कि हम दवा खायें।
एनसीवीबीडीसीपी के सलाहकार ने कहा कि गोपालगंज में वीडीसीओ प्रशांत कुमार, बिपिन कुमार वीबीडीसी अमित कुमार पीसीआई के आरएमसी बच्चू आलम डीएमसी तरुण ठाकुर लगातार जनजागरुकता के लिए जीविका और सरकार के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर रहे हैं। वीडीसीओ को सलाह दिया कि जीविका की कोषाअध्यक्ष कुंती देवी के एमडीए में सराहनीय कार्य के लिए जिलास्तर पर उनके सहयोग के लिए प्रशंसा पत्र देने की जरुरत है। उनकी तरह जिले में अन्य जीविका दीदी भी कार्य कर रही है उन्हें भी सम्मानित करने की जरुरत है। जीविका के अमित कुमार शाही की तारीफ करते हुए कहा कि उनका साकारात्मक सहयोग सर्वजन दवा सेवन में सराहनीय है।
0 Comments