Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रो. राम मोहन पाठक फीजी में आयोजित होने वाले हिन्दी सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा प्रतिनिधिमंडल में नामित

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान के पूर्व  निदेशक , पत्रकारिता विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालयके पूर्व जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर राम मोहन पाठक फीजी में 15 से 17 फरवरी तक आयोजित 12वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में भाग ले रहे  भारतीय प्रतिनिधिमंडल में भारत सरकार द्वारा नामित किए गए हैं । विश्व हिन्दी सम्मेलन के नोडल मंत्रालय- विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा फीजी सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सुदूर फीजी देश के तटीय  नांदी नगर में आयोजित इस वैश्विक सम्मेलन के ' मीडिया और हिन्दी का विश्वबोध ' विषयक महत्वपूर्ण सत्र  की अध्यक्षता करेंगे । प्रोफेसर पाठक दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, चेन्नई तथा नेहरू ग्राम भारती डीम्ड यूनिवर्सिटी , प्रयागराज के कुलपति रहे हैं ।
 प्रो.पाठक रविवार को सायं वाराणसी से फीजी के लिए  रवाना हुए ।

Post a Comment

0 Comments