Ticker

6/recent/ticker-posts

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को तेज प्रताप की चेतावनी...


पटना।

पटना में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बागेश्वर धाम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को पटना आ रहे हैं. उनके आने के लिए पटना में तैयारी भी शुरू हो गई है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस पर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को कहा कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू- मुस्लिम को लड़वाने के लिए आ रहे हैं, तो मैं उनका विरोध करूंगा. एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा. भाईचारे का संदेश देंगे तो बिहार में उनकी एंट्री हो सकती है.

तेज प्रताप यादव अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं, तेज प्रताप यादव हमेशा बीजेपी पर हमलावर हैं. गुरुवार को उन्होंने कहा कि तेजस्वी-तेज प्रताप आए तो बिहार में बीजेपी का सफाया हो गया. लालू यादव बिहार आएंगे तो केंद्र की बीजेपी सरकार की सफाया हो होगी, ये मेरी भविष्यवाणी है. वहीं, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी के आरोप पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों का कैप्टन नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं.

13 से 17 मई तक पटना में होने वाले कार्यक्रम को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वीडियो में जनता को संदेश देते हुए भोजपुरी में कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा- "का बात बा हो रउआ, सब ठीक बानी, जुग जुग जिया... अमर होई जाईं... गोर लागीं." धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बड़ा आनंद आएगा. हम बिहार आ रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments