गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, जिस वजह से भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हर साल स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाता है. इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों के साथ ही रेलवे विभाग को भी राहत मिलती है. इस साल दिल्ली से पटना के बीच कुल 20 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इसकी घोषणा भारतीय रेलवे ने की है. ये ट्रेन आनंद विहार से पटना के बीच 1 मई से चलनी शुरू हो गई है.
ट्रेन नंबर 04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 1 मई से 26 जून तक हर सोमवार को सुबह 11 बजे आनंद विहार से चलेगी और दोपहर 12.55 बजे दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा 2.50 बजे, देनापुर 3.15 बजे और पटना शाम 4 बजे पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी ट्रेन 2 मई यानी आज से 27 जून तक हर मंगलवार को शाम 6.05 पर पटना से चलेगी और दिल्ली अगले दिन सुबह 10.40 पर पहुंच जाएगी.
आपको मिलेंगी ये सुविधाएं?
इन स्पेशल ट्रेन में फस्ट एसी क्लास, 5 सेकेंड एसी क्लास और 13 थर्ड एसी कोच हैं. आप अपने अनुसार इसकी बुकिंग कर सकते हैं. ये ट्रेन कानपुर, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा और दानापुर पर रुकेगी.
कहां से कर सकते हैं बुकिंग?
अगर आप भी पटना या फिर अपने होम टाउन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इन ट्रेन की टिकट को चेक कर सकते हैं. ये स्पेशल ट्रेन पटरी पर उतर चुकी है, इस वजह से ट्रेन की टिकट जल्द खत्म भी हो सकती है. इसलिए आप अपने प्लान के अनुसार IRCTC की वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं.
0 Comments