मोतिहारी।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार के मीडिया अध्ययन विभाग में अध्ययनरत पी-एच.डी. शोधार्थी नीतीश कुमार और पीजी प्रथम बैच 2019-2021 के विद्यार्थी अमृत राज ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नेट परीक्षा पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से क्वालीफाई की हैं। विद्यार्थी अमृत राज पटना के प्रतिष्ठित समाचारपत्र में संवाददाता के पद पर कार्यरत है। नीतीश कुमार और अमृत राज इस महत्वपूर्ण सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिए।
इस उपलब्धि पर विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और विभाग के सभी प्राध्यापकों के उचित मार्गदर्शन का यह परिणाम है। विभाग सहित पूरा विश्वविद्यालय इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
विभाग के प्राध्यापक डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोडके तथा डॉ. उमा यादव ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
0 Comments