77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM नरेंद्र मोदी) ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 'विश्वकर्मा योजना' की घोषणा की. इस योजना को मोदी कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है. इसका पूरा नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या पीएम विकास योजना (पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना – PM VIKAS) है। यह योजना खास तौर पर कुशल श्रमिकों के लिए होगी. 'विश्वकर्मा योजना' में 13 से 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
मोदी के जन्मदिन के दिन होगी शुरुआत
आपको बता दे 'विश्वकर्मा योजना' की शुरुआत 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा पूजा के दिन की जाएगी और इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश आम बजट के दौरान इस योजना की घोषणा की थी. इसके तहत न सिर्फ वित्तीय सहायता दी जानी है, बल्कि आधुनिक तकनीक और ग्रीन टेक्नोलॉजी, ब्रांड प्रमोशन, डिजिटल भुगतान और सामाजिक सुरक्षा, कनेक्टिविटी के बारे में बताना, प्रशिक्षण भी दिया जाना है. इसमें स्थानीय और वैश्विक बाज़ार भी शामिल हैं.
'विश्वकर्मा योजना' का उद्देश्य देशभर में मौजूद कारीगरों और शिल्पकारों को कौशल प्रशिक्षण, तकनीक और वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है. इस योजना के तहत कुशल कारीगरों को भी एमएसएमई के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें बेहतर बाजार मिल सके.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री ने पारंपरिक कौशल वाले लोगों का समर्थन करने के लिए 'पीएम विश्वकर्मा' योजना को मंजूरी दी. इस योजना के तहत 1 लाख रुपये तक का लोन लचीली शर्तों पर दिया जाएगा. इस योजना के संचालन से देशभर के करीब 30 लाख विश्वकर्मा परिवार लाभान्वित होंगे.
विश्वकर्मा योजना के लाभ :-
-इस योजना के तहत लोगो को नए skills , tools , credit support और मार्केट सपोर्ट दिया जाएगा.
-इस scheme के तहत 2 तरह के स्किल ट्रेनिंग होगी- basic और advance .
-ट्रेनिंग के वक़्त रोजाना 500 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
-modern tool खरीदने के लिए सरकारलोगो को 15,000 रुपये का सपोर्ट देगी.
-1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. जिसपर अधिकतम 5% का ब्याज होगा.
- 1 लाख के सपोर्ट के बाद दूसरे ट्रांच में 2 लाख तक का लोन मिलेगा.
-ब्रांडिंग, online मार्केट एक्सेस जैसा भी सपोर्ट दिया जाएगा.
By : Prabha Dwivedi
0 Comments