Ticker

6/recent/ticker-posts

केविवि में एंटी रैंगिग जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

 

मोतिहारी:- महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा नवप्रवेशित विधार्थियों के लिए एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
वि वि के चीफ प्रॉक्टर प्रो. प्रणवीर सिंह ने कहा कि आज रैगिंग एक बीमारी की तरह, एक आपदा की तरह शैक्षणिक जगत को प्रभावित कर रही है। इसकी भयावहता को देखते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने रैगिंग को लेकर सख्त निर्देश जारी किए और आज रैगिंग एक संज्ञेय अपराध की श्रेणी में शामिल है। इसको लेकर हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है। वि वि की एंटी रैगिंग स्क्वॉड अपने विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की रैगिंग से सुरक्षा प्रदान करने को लेकर संकल्पित है। हम आपके भविष्य और सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर हैं। 
किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना, आपके ऊपर किसी भी प्रकार का सीनियर द्वारा डाला गया मानसिक दबाव, जिससे आपके आत्म गौरव को ठेस पहुंचती हो। ये सभी रैगिंग की श्रेणी में आती है। 
      वहीं कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के डिप्टी प्रॉक्टर डॉ सपना सुगंधा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि कहा कि रैंगिग एक बहुत बड़ा अपराध हैं । क्योंकि इस तरह के कृत्य करते पकड़े जाने पर आपके उपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती हैं और आपका भविष्य बर्बाद हो सकता है । 
 
वहीं डिप्टी प्रॉक्टर डॉ नरेन्द्र सिंह ने कहा कि रैंगिग करना  अपराध की श्रेणी में आता है । अगर आपके साथ रैंगिग होता है तो आप विश्वविद्यालय के कुलानुशासक, कुलपति अथवा हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । हालांकि हमें इस बात की खुशी है कि हमारा विश्वविद्यालय रैगिंग मुक्त हैं । और अभी तक ऐसी कोई मामला देखने को नहीं मिला है । 
कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों को संबोधित करते हुए असिस्टेंट प्रॉक्टर डॉ साकेत रमण ने कहा कि विधार्थियों का विकास हमारी पहली प्राथमिकता एवं लक्ष्य हैं । अतः आप विश्वविद्यालय में एक अच्छी छवि बनाए तथा रैंगिग जैसी बुरी हरकतें से बचने की कोशिश करें । मंच संचालन दीर्घा कुमारी तो वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ साकेत रमण ने किया । कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग के डॉ स्नेहा, डॉ कमलेश कुमार शोधार्थी राजीव कुमार, मीडिया विभाग से रवि कश्यप एवं डीडीयू परिसर के वाणिज्य, प्रबंधन तथा मीडिया विभाग के सभी   छात्र - छात्रा उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments