हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे ने इसे डेंगू और मलेरिया जैसा कह डाला तो अब डीएमके सांसद ए राजा ने तो सनातन की तुलना HIV से की है.
डीएमके सांसद ए राजा का हाल ही में एक बयान आया है , जिसमे उन्होंने कहा कि सनातन पर उदयनिधि का रुख नरम था. सनातन धर्म की तुलना तो सामाजिक कलंक वाली बड़ी बीमारियों से की जानी चाहिए. जबकि उदयनिधि ने तो सनातन की तुलना मलेरिया से की है. ए राजा ने कहा की सनातन की तुलना HIV और कुष्ठ रोग जैसे सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए.
क्या कहा था उदयनिधि ने?
एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि पिछले दिनों सनातन उन्मूलन सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने ये कहा की , सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के विरुद्ध है.
कुछ ऐसी चीजे है जिनका विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें सीधा खत्म ही कर देना चाहिए. जैसे हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना जैसे बीमारियों का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे खत्म करना है. इसी तरह हमें सनातन धर्म को भी मिटाना है.
उदयनिधि ने ये भी कहा था, ‘’सनातन क्या है? यह संस्कृत भाषा से आया एक शब्द है. सनातन समानता और सामजिक न्याय के खिलाफ होने के अलावा और कुछ भी नहीं हैं. सनातन का क्या मतलब है? यह शास्वत है, जिसे कभी बदला नहीं जा सकता, कोई सवाल नहीं कर सकता है, और यही इसका मतलब है. उदयनिधि ने कहा सनातन ने लोगों को जातियों के आधार पर बांटा है।
जिसके बाद से पूरे देश भर में इनका विरोध किया जा रहा और देश के कई कोनो में इनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराए गए है ।
1 Comments
Stalin ka beta Dog hai aur dog ke bhukne se Mountain ka kuchh nahi hoga
ReplyDelete