Ticker

6/recent/ticker-posts

G20 summit: पूर्व PM मनमोहन सिंह ने की मोदी सरकार की तारीफ ।

जी-20 समिट से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की तारीफ की है. हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी सरकार के फैसलों पर चर्चा की है.
   उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध पर भारत के रुख को सही ठहराया, साथ ही चंद्रयान-3 की सफलता को भी देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने आर्थिक सहयोग और साझेदारी के लिहाज से जी-20 को एक महत्वपूर्ण मंच बताया.
मनमोहन सिंह ने कहा कि 2008 के आर्थिक संकट के दौरान जी20 ने अहम काम किया था. और उन्हें इस बात की बेहद ख़ुशी है कि उनके जीवनकाल में ही भारत को G20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला और वह भारत द्वारा G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के गवाह हैं।

 यूक्रेन-रूस युद्ध पर क्या बोले मनमोहन सिंह?

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यूक्रेन-रूस युद्ध पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी के रुख को सही ठहराया. कहा कि नई विश्व व्यवस्था को चलाने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। 
यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में शांति की अपील के साथ-साथ भारत ने अपने आर्थिक हितों और संप्रभुता को प्राथमिकता दी है और यह सही फैसला है. आपको बता दें कि भारत ने रूस और यूक्रेन दोनों से शांति की अपील की है और उन्हें मामला सुलझाने की सलाह दी है. भारत का रूस के साथ भी बड़ा रणनीतिक और आर्थिक समझौता है।
हालांकि, उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि देश के विकास के लिए अर्थव्यवस्था में तेजी और निरंतरता जरूरी है.

Post a Comment

0 Comments