Ticker

6/recent/ticker-posts

अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक को मिला खास गिफ्ट, पत्नी अक्षता मूर्ति संग ऐसे की पूजा

 




यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समय-समय पर अपने धर्म के प्रति अपनी आस्था दिखाते रहे हैं। चाहे पीएम बनने से पहले की बात हो या फिर पीएम बनने के बाद की बात हो, उन्होंने कई बार कहा है कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आए ऋषि सुनक ने एक बार फिर दिखाया कि उनकी हिंदू धर्म में कितनी आस्था है। दरअसल, रविवार (10 सितंबर 2023) की सुबह सुनक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वह यहां 45 मिनट तक रुके.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे का कहना है कि ऋषि सुनक काफी समय तक मंदिर में रहे थे. काफी समय तक उनकी पूजा चलती रही. इस दौरान उनके साथ आए लोग कह रहे थे कि हमारे पास समय कम था लेकिन हम उन्हें कैसे रोक सकते थे? उन्होंने यहां पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की. ज्योतिंद्र ने आगे कहा कि आज हमने जो देखा वह पूरी तरह सच है। उनकी आंखों और कार्यों में प्रेम और भक्ति किसी नेता या प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि एक भक्त का था।


ऋषि सुनक को गिफ्ट किया मंदिर का मॉडल


ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि हमने ऋषि सुनक को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया और बाद में उन्हें मंदिर का एक मॉडल उपहार में दिया ताकि उन्हें मंदिर याद रहे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी दोनों ही बहुत धर्मनिष्ठ व्यक्ति हैं।


शनिवार को ही मंदिर आने के दिए थे संकेत


उन्होंने अपने दौरे की जानकारी शनिवार को ही दे दी थी. अपनी 'हिंदू' जड़ों पर गर्व व्यक्त करते हुए, ऋषि सुनक ने शनिवार को उम्मीद जताई कि उन्हें जी20 शिखर सम्मेलन के बीच भारत में एक मंदिर का दौरा करने का समय मिल सकता है। ऋषि सुनक ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में हिंदू होने पर गर्व जताते हुए कहा था, ''मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है और मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि जब मैं यहां रहूंगा अगले कुछ दिनों के लिए ताकि मैं मंदिर जा सकूं। हमने हाल ही में रक्षाबंधन मनाया है।"

Post a Comment

0 Comments