बैंक के नियमों में हुए कई बदलाव
1 अगस्त 2021 से देश में कई नियम बदलने वाले हैं। ज्यादातर बदलाव बैंकिंग सेक्टर व वितिय लेनदेन से जुड़ी हुई है, इन नियमों के अनुसार एटीएम से बार बार पैसें निकलने के लिए लोगो को पैसों का भुगतान करना होगा। आईसीआईसी बैंकों के ग्राहकों के लिए ज्यादा नियमों के बदलाव होंगे वही आईपीपीबी बैंकिंगभी अब चार्जेबल होने वाली है। हालांकि एक खुशखरबरी यह है की अब बैंक छुट्टियों पर भी लोगों को उसकी तनख्वाह, पेंशन आदि की भुगतान करेगा।
आइए जानते हैं नए नियमों को
हाल ही में आरबीआई ने एनएसीएच के नियमों में बदलाव किया है इसके तहत अब लोगों को हप्ते के सातों दिन वेतन, ईएमआई, पेंशन आदि से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी अभी तक ये सुविधा बैंको के केवल कामकाजी दिनों मे ही उपलब्ध होती है लेकिन 1 अगस्त से छुट्टी पर भी तनख्वाह आएंगी, बैंको के किस्त की जानकारी मिलेगी, एनएसीएच भुगतान से जुड़ी क्रेडिट सेवा है इस प्रणाली के जरिए कई प्रकार के क्रेडिट ट्रांसफर किए जा सकते हैं जैसे डेविडेंट, इंटरेस्ट, सैलरी, पेंशन आदि। एनएसीएच म्यूचुअल फंड, बैंक इंस्टालमेंट, प्रीमियम आदि का भी ख्याल रखता है। पहले एनएसीएच कामकाजी दिनों में काम करता था लेकिन ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए इसे आरबीआई ने हफ्तों के सातों दिन खोलने का फैसला किया है। 1 अगस्त को ग्राहकों को तमाम लेनदेन और वेतन मिलने जैसी जानकारी रोज प्राप्त हो सकगी।
आपको बता दें कि 1 अगस्त से एटीएम से पैसा निकालना महंगा होने वाला है। बीते महीने आरबीआई ने कहा था कि इंटरचेंज शुल्क ₹15 से बढ़ाकर ₹17 कर सकते हैं। कहा गया कि एटीएम के रखरखाव को मद्देनजर रखते हुए इंटरचेंज शुल्क बढ़ाया गया है। इसके अलावा वित्तीय शुल्क ₹5 से बढ़ाकर ₹6 कर दिया जाएगा।
देश के सबसे बड़े निजी बैंको मे से एक आईसीआइसीआई ने अपने कुछ सेवाओं में बदलाव किए हैं जैसे कि महीने में 4 बार नकदी निकालने पर किसी प्रकार की शुल्क नहीं ली जाएगी लेकिन उससे ज्यादा टार्नजेक्शन के लिए 150 रुपया बतौर शुल्क चुकाने होंगे। ग्राहक के होम ब्रांच जाकर 1 लाख रूपए बिना शुल्क के निकले जा सकते है लेकिन उससे ज्यादा लेनदेन पर हर एक हजार की निकालती पर ₹5 के शुल्क जमा करने होंगे। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को अधिक चेक बुक का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। बैंक ने कहा है कि 25 चेक पर वह कोई फीस नहीं लेंगे जबकि उसके अतिरिक्त हर 10 चेक पर ₹20 जुर्माना लगाएंगे।
वही आईपीपीबी ने डोरस्टेप बेकिंग के लिए चार्ज करने का फैसला किया है अभी तक बैंक ग्राहको से इसकी शुल्क नहीं लेती थी लेकिन अब हर डोरस्टेप के लिए बतौर ₹20 शुल्क चुकाने होंगे और साथ मे जीएसटी भी चुकाने होंगे।
0 Comments