भारत के खिलाफ साजिश
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने तिब्बत में रहने वाले सभी परिवारों को आदेश जारी किया है कि वे हर घर से एक व्यक्ति को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) में अनिवार्य रूप से भेजें । इन तिब्बतियों को मिलिट्री ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के सामने तिब्बत बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा ।
रिपोर्ट के मुताबिक सेना में भर्ती करने से पहले तिब्बतियों (Tibetan) का अनेक लेवल पर लॉयलटी टेस्ट लिया जाएगा। इसके तहत तिब्बतियों को चीन (China) की मंडारिन भाषा सीखनी होगी।
उन्हें तिब्बत को पूरी तरह चीन का एक हिस्सा मानना होगा ।
चीन की योजना
सूत्रों के मुताबिक चीन ने तिब्बतियों को शामिल करने का फैसला कई कारणों को ध्यान में रखकर लिया है। इनमें सबसे पहला कारण हिमालय का बेहद सर्द और कठोर मौसम है। जिसे PLA के सैनिक झेल नहीं पा रहे हैं। जबकि तिब्बती इसी इलाके के निवासी होने के कारण इस मौसम के अभ्यस्त होते हैं और आसानी से कहीं भी चढ़ जाते हैं।
दूसरा कारण चीन पर बढ़ रहे इंटरनेशनल प्रेशर को कम करना है। तिब्बतियों को अपनी सेना में शामिल करके भारत के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलवाने की भी योजना है। इस योजना में अगर तिब्बती सैनिक मारे जाते हैं तो चीन आसानी से दुनिया को कह सकेगा कि तिब्बती अपनी मातृभूमि चीन को बचाने के लिए शहीद हुए हैं।
0 Comments