1 अगस्त। खेल संवाददाता । दिल्ली
टोक्यो ओलंपिक के नवे दिन पीवी सिंधु ने चीन के ही विंग जियाओ को 21-13 और 21-15 से बैडमिंटन में हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। इसी के साथ वह दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई।
कोरोनावायरस महामारी के कारण एक साल टला, टोक्यो ओलंपिक 2020 का आगाज 30 जुलाई को उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। इसका समापन 8 अगस्त को समापन समारोह के साथ होगा।
ओलंपिक्स के पहले दिन ही वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतकर मीराबाई चानू ने भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी और भारत के पदकों का खाता खोल दिया था।
पीवी सिंधु ने 2016 में रियो ओलंपिक में भी रजत पदक जीता था और टोक्यो में कांस्य जीतकर वह भारत की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई जो लगातार दो ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक हासिल किए हैं।
कानून मंत्री, किरण रिजिजू ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की और लगातार दो पदक अपने नाम करने के लिए पीवी सिंधु को बधाई भी दी।
2 Comments
Jai Ho
ReplyDeleteWell reported
ReplyDelete