- एमजीसीयूबी में बनकट परिसर में दूरस्थ शिक्षा अध्ययन केंद्र खोलने पर हुई सहमति
-एमजीसीयूबी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा और मगांअहिवि के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ला के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
मोतिहारी।
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा एवं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ला के बीच वर्धा में सोमवार 9 अगस्त, 2021 को दूरस्थ शिक्षा अध्ययन केंद्र, मोतिहारी में खोलने को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। इस प्रक्रिया के दौरान महात्मा गांधी केंद्रीय विवि मोतिहारी के प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव कादर नवाज खान भी मौजूद रहे।
यह एमओयू महात्मा गांधी केंद्रीय विवि मोतिहारी में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय,वर्धा का दूरस्थ शिक्षा का अध्ययन केंद्र महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी परिसर में खोलने को लेकर हुआ। इस समझौते पर हस्ताक्षर के बाद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अब महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा का अधिकृत शिक्षण केंद्र बन गया है। यह सुखद संयोग ही है कि दोनों विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से स्थापित है और मोतिहारी एवं वर्धा दोनों जगह महात्मा गांधी की कर्मस्थली रही है।
इस समझौते के बाद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी से अनेक महत्वपूर्ण कोर्स जुड़ जाएंगे जो वर्धा विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत संचालित होते है। इससे बिहार विशेषकर पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण के छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा। वर्धा विश्वविद्यालय का यह केंद्र केविवि मोतिहारी के बरियारपुर बनकट के गांधी भवन परिसर में क्षेत्रीय केंद्र के रूप में खोला जाएगा। यहां पीजी व पीएचडी के विभिन्न विषयों की डिग्री के साथ अन्य पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी। आवेदन एवं कोर्स की पूरी जानकारी महात्मा गांधी हिंदी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद होगी।
इस क्षेत्रीय केंद्र में इसी सत्र से नामांकन व पढ़ाई शुरू होगी। इसको लेकर विवि प्रशासन के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए कार्यालय भवन, अध्ययन कक्ष एवं शिक्षक सहित अन्य खर्च महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा वहन करेगा।
इसे लेकर केविवि मोतिहारी के वीसी प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 1995 में स्थापित महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा देश का पुराना हिंदी माध्यम का विश्वविद्यालय है। कोलकाता व प्रयागराज में भी क्षेत्रीय केंद्र पहले से स्थापित हैं। अब केविवि मोतिहारी के गांधी भवन में इस विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केंद्र खुलने से यहां के विद्यार्थियों को अनेक महत्त्वपूर्ण कोर्स करने की सुविधा मिलेगी।
By : Ashish Kumar
0 Comments