Ticker

6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी के आदर्शों को समाज में स्थापित करना आवश्यक-प्रो. संजीव कुमार शर्मा


मोतिहारी ।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बनकट स्थित गांधी भवन परिसर में 75वें  स्वतंत्रता दिवस पर माननीय कुलपति प्रो संजीव कुमार शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में माननीय प्रति कुलपति प्रो जी गोपाल रेड्डी समेत विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी एवं सभी संकायों के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहे ।

ध्वजारोहण विश्वविद्यालय के गांधी भवन में प्रातः 8:00 बजे कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ। शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए  कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के इस 75वें वर्षगांठ को शहीदों को श्रद्धांजलि देने का एक मुख्य अवसर बताया। उन्होंने कहा की अनेक उत्पीड़न और शोषण के बावजूद हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जज्बे और देश के प्रति निस्वार्थ भावना से विदेशी शासन एवं आक्रांताओं से हमें मुक्त कराया । आज इसी के फलस्वरूप हम आजाद भारत में अपना जीवन यापन कर पा रहे हैं तथा विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं।

माननीय कुलपति ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए सभी विभाग के शिक्षक एवं विभाग अध्यक्षों को अपने स्तर पर अगले एक साल तक कार्यक्रम आयोजित करने को निर्देशित किया। कोरोनावायरस महामारी के कारण इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आमंत्रित नहीं किया गया था। हालांकि कुछ विद्यार्थी जी ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देनी थी वे मौजूद रहे ।

झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शास्त्रीय संगीत, नाटक, सामूहिक गीत, देशभक्ति नृत्य समेत अन्य प्रस्तुतियां विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पेश की गई।
अपनी प्रस्तुतियों से सबके भीतर देशभक्ति की भावना को प्रबल करने वाले विद्यार्थियों में ज्योत्सना प्रीतम ,रिचा कुमारी, बबली कुमारी, पूजा ,स्वीटी ,पल्लवी ,आर्यन ,रितिक भारद्वाज ,प्रियम एवं रश्मि पांडे शामिल रहे ।

धन्यवाद ज्ञापन  जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रणवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में डीएसडल्ब्यु प्रो. राजीव मिश्रा ,विश्वविद्यालय के पीआरओ शेफालिका मिश्रा, आनंद प्रकाश, प्रो. पवनेश कुमार, प्रो. राजेन्द्र सिंह, प्रो. प्रसून दत्त सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में माननीय कुलपति प्रो संजीव कुमार शर्मा एवं माननीय प्रति कुलपति प्रो जी गोपाल रेड्डी द्वारा पौधारोपण किया गया साथ में विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं शिक्षक गण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने किया।



By : Ashish Kumar

Post a Comment

0 Comments