Ticker

6/recent/ticker-posts

अफ़ग़ानिस्तान के तीन प्रमुख शहरों में तालिबान और सरकारी सुरक्षाबलों के बीच लड़ाई जारी !



तालिबान के चरमपंथी इन शहरों को अपने कब्ज़े में लेना चाहते हैं.

हेरात, लश्कर गाह और कंधार में रविवार को भी संघर्ष जारी रहा. जब से ये घोषणा हुई है कि सितंबर तक क़रीब सभी विदेशी सैनिक चले जाएंगे, तब से तालिबान ग्रामीण इलाक़ों पर तेज़ी से कब्ज़ा बढ़ा रहा है.

इन प्रमुख शहरों की किस्मत अहम मोड़ पर खड़ी है. मानवीय संकट के डर के साथ-साथ इस बात की भी आशंका है कि सरकारी सुरक्षाबल आख़िर कब तक टिक पाएंगे.

माना जा रहा है कि कट्टरपंथी इस्लामिक मिलिशिया ने पहले ही अफ़ग़ानिस्तान के आधे हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है. इनमें ईरान और पाकिस्तान के साथ लगने वाली अहम बॉर्डर क्रॉसिंग भी शामिल है, लेकिन अभी तक प्रांतीय राजधानी उसके हाथ नहीं आई है.

लश्कर गाह में रविवार को भी शहर के अंदर भारी लड़ाई जारी रही.

विद्रोही कथित तौर पर शनिवार को गवर्नर ऑफ़िस से सिर्फ़ कुछ सौ मीटर की दूरी पर थे, लेकिन रात होने तक उन्हें पीछे खदेड़ दिया गया.

अफ़ग़ान और अमेरिकी हवाई हमलों ने कथित तौर पर तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया है और सरकारी बलों का कहना है कि उन्होंने दर्जनों चरमपंथियों को मार दिया है.

हलीम करीमी नाम के एक निवासी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "ना तो तालिबान हम पर दया करेगा, ना ही सरकार बमबारी बंद करेगी."

Post a Comment

0 Comments