जिला मुख्यालय बेतिया के मित्रा चौक स्थित पुष्कम फिजियोथैरेपी एंड वैलनेस क्लिनिक का शुभारंभ बिहार सरकार की माननीय उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी ने शुक्रवार को फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा इस क्लीनिक के माध्यम से शहरवासी कम बजट में शरीर के जोड़ों में दर्दों से फिजियोथेरेपी करा कर बेहतर इलाज का लाभ ले सकते हैं।
वही पुष्कम फिजियोथैरेपी एंड वैलनेस क्लिनिक की प्रोपराइटर डॉ सोनाली ने बताया कि इस क्लीनिक में फिजियोथेरेपी चिकित्सा संबंधी उपकरण मौजूद है जिसके माध्यम से कई प्रकार के इलाज कम बजट में संभव हो पाएंगे। जिला मुख्यालय के पॉश इलाके में इस क्लिनिक के शुभारंभ से अब मरीजों को फिजियोथेरेपी चिकित्सा के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आगे डाॅ सोनाली ने बताया की लकवा, शरीर के मुख्य के भागों में टूटने , सिल्वर पाल्सी इन सब जैसे डिसऑर्डर्स का भी ईलाज यहां बेहतर तरीके से होता है। इस मौके पर डॉ अंजनी कुमार, डॉ उमेश कुमार,डा राजेश कुमार ,डॉ उपेंद्र कुमार, कामाख्या नारायण सिंह पूर्व मुखिया रुलही पंचायत, वार्ड पार्षद दीपेश सिंह,अधिवक्ता यशवंत कुमार यस समेत शहर के अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे |
By : Ashish Kumar
0 Comments