Ticker

6/recent/ticker-posts

तालिबान ने पाकिस्तान बॉर्डर सील किया, भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते पर क्या पड़ेगा असर?

फ़ेडेरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइज़ेशन (एफ़आईईओ) ने कहा है कि गाड़ियों की आवाजाही अब रोक दी गई है जिस कारण लाखों डॉलर के सामान का आयात और निर्यात रुक गया है.

फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के महानिदेशक अजय सहाय ने बीबीसी से कहा "तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान से पाकिस्तान बॉर्डर सील कर दिया है. अफ़ग़ानिस्तान से होने वाला ज़्यादातर आयात पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट से होकर आता है. फिलहाल वो रूट बंद है. जब तक उस सीमा को खोला नहीं जाता है. उस सीमा से व्यापार बंद है. निर्यातक चिंतित हैं. वो असमंजस की स्थिति में हैं."

उन्होंने कहा, "फिलहाल स्थिति चिंताजनक है. हम स्थिति पर नज़र बनाए हैं."

अफ़ग़ानिस्तान का निर्यात उसके सकल घरेलू उत्पाद का 20 फ़ीसद है. यानी अफ़ग़ानिस्तान की अर्थव्यवस्था का पांचवा हिस्सा उसके निर्यात पर निर्भर है. उसके कुल निर्यात का 45 फ़ीसद हिस्सा कालीन और रग्स है. इसके बाद सूखे मेवे (31 प्रतिशत) और औषधीय पौधे (12 प्रतिशत) आते हैं.

अगर बात उन देशों की करें जो अफ़ग़ानिस्तान के सबसे बड़े निर्यात साझीदार हैं तो पाकिस्तान (कुल निर्यात का 48 प्रतिशत) का स्थान सबसे ऊपर है. इसके बाद भारत (19 प्रतिशत) दूसरे नंबर पर है और रूस (9 प्रतिशत) तीसरे नंबर. वहीं अन्य साझेदारों में ईरान, इराक और तुर्की शामिल हैं.




By : Ashish Kumar


Post a Comment

0 Comments