Ticker

6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में एडमिशन के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया !


मोतिहारी


शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में सत्र 2021-22 के लिए सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2021 से लेकर 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से चलेगी।

विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 20 विभागों में पीएचडी, स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर पर लगभग 65 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

विश्वविद्यालय का इप्रोस्पेक्ट अभी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है, जिसमें विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया, कोर्स और फीस समेत कई अन्य जानकारी भी उपलब्ध हो पाएगी‌।

MGCUB Official Website: mgcub.ac.in


पिछले वर्ष की तरह, इस बार भी कोविड के कारण उपजी समस्या से एडमिशन बिना प्रवेश परीक्षा के ही लिया जाएगा। स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं के अंकों को अधिभार प्रदान किया जाएगा और इस आधार पर स्नातक का कटऑफ जारी किया जाएगा।
वही 10वीं, 12वीं एवं स्नातक में प्राप्त अंकों को अधिभार प्रदान करते हुए स्नातकोत्तर की मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।
जबकि पीएचडी हेतु, विश्वविद्यालय सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी जिसके माध्यम से पीएचडी शोधार्थियों का चयन हो सकेगा।


विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रत्येक कोर्स में 33 सीटें मौजूद है जबकि पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए प्रोस्पेक्टस में विभागवार रिक्त सीटों की संख्या की जानकारी उपलब्ध है।

क्या कहते हैं डाॅ साकेत रमण ?



महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य एवं जनसंपर्क प्रकोष्ठ के सदस्य डाॅ साकेत रमण कहते हैं कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय देश के उन अग्रणी शिक्षण संस्थानों में से एक है जो विभिन्न तरह के पाठ्यक्रमों को संचालित कराता हैं । विश्वविद्यालय के 20 विभागों द्वारा कुल 60 पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं जिसमें स्नातक,स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की पढ़ाई होती है।
शोधार्थियों के लिए विश्वविद्यालय में 11 शोध केंद्र भी हैं।

Video Linkhttps://youtu.be/gwiu25txCIw

शिक्षाविद डॉ रमण बताते हैं की यह विश्वविद्यालय अपनी शोध,विशिष्टता,नवाचार एवं अपनी कृत संकल्पता के लिए जाना जाता है। इस विश्वविद्यालय के माध्यम से विद्यार्थी अपने जीवन को एक नया आयाम दे सकते हैं एवं उन्हें समाजिक जीवन से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त होगा ।

आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए ग्लोकल के कंसेप्ट पर कार्य करता है जिसमें ग्लोबल चुनौतियों का सामना लोकल एप्रोच से करना सिखाया जाता है। इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर विद्यार्थी अपने करियर को एक नई उड़ान दे सकते हैं ।





By : Ashish Kumar

Post a Comment

0 Comments