टोक्यो ओलंपिक के कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया को हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ भारत की गोल्ड या सिल्वर की आस को भी एक बड़ा झटका लगा है.अजरबैजान के हाजी अलीयेव ने उन्हें 12-5 से हराया. अलीयेव 57 किलोग्राम में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 61 किलोग्राम में 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं. अब बजरंग पूनिया शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए अखाड़े में उतरेंगे.
बता दें की सेमीफाइनल मैच के शुरुआती मिनट में ही बजरंग ने एक पॉइंट की बढ़त बना ली थी. लेकिन, अजरबैजान के पहलवान ने बजरंग पर उन्हीं का दांव लगा दिया. फीतले दांव की मदद से अजरबैजान के पहलवान ने बजरंग के खिलाफ कई पॉइंट बटोरे. 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में पूनिया ने एशियाई चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ईरान के मोर्टेजा घियासी को हराकर जीत हासिल की थी.
By : Ashish Kumar
0 Comments