Ticker

6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में गांधी जयंती और स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन !


मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के पाँच वर्ष पूरे होने एवं गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विवि द्वारा "गांधी जयंती एवं पंचम स्थापना दिवस समारोह" का आयोजन आगामी शनिवार एवं रविवार 2-3 अक्टूबर को किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा करेंगे। प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी का भी सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनयना सिंह सम्मिलित होंगी। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजा कृष्ण कुमार सिंह जी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. शैलेश झाला एवं प्रो. राजेश खराट, डीन, मानविकी, मुंबई विश्वविद्यालय शामिल होंगे।

   कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जयंती शनिवार 2 अक्टूबर को प्रातः 6.30 बजे चाणक्य परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कुलपति एवं अतिथियों द्वारा माल्यार्पण से होगा। उसके बाद गांधी भवन, बनकट में गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रार्थना सभा, गांधी के प्रिय भजन, नाटक का मंचन एवं माननीय कुलपति जी का उद्बोधन होगा।
पूर्वाह्न 10.00 बजे से नारायणी कक्ष, गांधी भवन में पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 2 अक्टूबर को ही सायं 04 बजे से चाणक्य परिसर, जिला स्कूल में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं फिल्म का प्रसारण किया जाएगा एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

 रविवार 3 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन चार चरणों में होगा। पहला प्रातः 6:00 से 8:00 तक गांधी भवन में माननीय कुलपति एवं आचार्यों द्वारा हवन व पूजन और "सुश्रुत औषध उद्यान" एवं "विश्वकर्मा वनस्पति वीथिका" का उद्घाटन किया जाएगा। उसके बाद सभी अधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा पादप दान एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम है।

दूसरे चरण का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से 11:15 तक होगा। जिसमें दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण, वंदे मातरम, अतिथि स्वागत, प्रति कुलपति द्वारा स्वागत भाषण, प्रो. राजीव कुमार , विशेष कार्याधिकारी प्रशासन द्वारा विवि की प्रगति आख्या, विशिष्ट अतिथि प्रो. शैलेश झाला का उद्बोधन, मुख्य अतिथि का व्याख्यान, कुलपति का अध्यक्षीय संबोधन एवं गांधी भवन के परिसर निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन होगा।

तीसरे चरण में चाणक्य परिसर में अपराहन 12:00 बजे से 1:00 बजे तक विशिष्ट कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथि स्वागत, विश्वविद्यालय की नई वेबसाइट, परिसर प्रतिबिंब लघु पत्रिका हारमोनी, नव निर्मित वृत्तचित्र का लोकार्पण के बाद परमाणु ऊर्जा मंत्रालय के साथ अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर एवं धन्यवाद ज्ञापन होगा। 03 अक्टूबर को दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अपराहन 2:00 बजे से 4:10 बजे तक गांधी भवन में किया जाएगा।

जिसमें अतिथि स्वागत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विशिष्ट अतिथि प्रो. राजेश खराट का उद्बोधन, प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण, कुलपति द्वारा अध्यक्षीय संबोधन, प्रो. पवनेश कुमार, परिसर निदेशक, दीनदयाल दीनदयाल उपाध्याय द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन होगा। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Post a Comment

0 Comments