Ticker

6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के राहुल मिश्रा नवोदय विद्यालय में शिक्षक पद हेतु चयनित


 

मोतिहारी। नवोदय विद्यालय द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति संबंधित सूची जारी की गयी हैं। जिसमें महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के  के एम. फिल. शोधार्थी राहुल कुमार मिश्र पुस्तकालय विषय के शिक्षक पद पर सफल हुए है। एम. फिल. शोधार्थी राहुल की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राहुल की सफलता से अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी। विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. रंजीत कुमार चौधरी ने भी राहुल मिश्र को बधाई दी। प्रो. चौधरी ने बताया की यह सिर्फ राहुल के लिए नहीं बल्कि विभाग के साथ विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव की बात है। साथ ही विभाग के शिक्षक डॉ. भवनाथ पाण्डेय, डॉ. मधु पटेल एवं डॉ. सपना ने राहुल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना की। 
 राहुल मिश्र ने गुरुजनों का आभार प्रकट करते हुए सफल होने के मूल मंत्र साझा किए और कहा की जब भी हम कहते है की मैं सफल हो गया तो उस सफलता के पीछे केवल एक व्यक्ति का हाथ नहीं होता बल्कि उसके पीछे कई लोगों का योगदान, स्नेह और आशिर्वाद होता है। शोधार्थी राहुल ने कहा की 'दो ही लोग असफल होते हैं, एक वो जो सोचते है पर करते नहीं। दूसरे वे जो करते है पर सोचते नहीं।'
राहुल मिश्र की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी गण ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments