Ticker

6/recent/ticker-posts

9 साल में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का हिस्सा नहीं बनी टीम इंडिया


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाए। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद एकदिवसीय और टी-20 प्रारूप से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके विराट के लिए इस बार ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका था, लेकिन वह भी उनके हाथ से निकल गया। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने वैसे तो अपनी कप्तानी में कई उपलब्धियां हासिल की लेकिन वर्ल्ड कप जीतने का उनका सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह गया।  

कोच रवि शास्त्री और तीन आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन के बावजूद विराट और उनकी टीम ने यह उपलब्धि हासिल नही की। भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात में चल रही टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज में ही सिमटकर रह गई। टूर्नामेंट के सबसे आसान माने जा रहे ग्रुप बी में भी वह अपनी छवि के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी।    
भारतीय टीम को अब सोमवार को नामीबिया के खिलाफ सिर्फ एक औपचारिक मैच ही खेलना है।क्योंकि टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, ऐसा 9 साल मे पहली बार हुआ जब टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल तक नही पहुंच पाई।


By : Ankita Kumari

Post a Comment

0 Comments