मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि के मीडिया अध्य्यन विभाग के अंतर्गत द्विवर्षीय परस्नातक कोर्स एमजेएमसी में कुल विभिन्न वर्गो के लिए कुल 33 सीटो में से 26 सीटो पर दाखिला पूर्ण हुआ। जिसमें सामान्य श्रेणी के 15, अति पिछड़ा वर्ग के 6, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 3 तथा अनुसूचित जाति वर्ग के 2 सीटों पर दाखिला हुआ।
वहीं त्रिवर्षीय स्नातक कोर्स बीएजेएमसी में विभिन्न वर्गो के लिए कुल उपलब्ध 33 सीटों में से 32 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हुआ। जिसमें सामान्य श्रेणी के 16, अति पिछड़ा वर्ग के 8, अनुसूचित जाति वर्ग के 4 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1 सीट पर दाखिला हुआ।
उक्त बातें मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने बताते हुए कहा कि प्रवेश को लेकर नए विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता देखने को मिली। प्रवेश लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं नई उर्जा से अभिभूत एवं आनंदित हैं। साथ हीं विभाग के सहायक आचार्य डॉ.परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोडके और डॉ. उमा यादव ने नामांकन प्रक्रिया में सहयोग दिया और खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियो को शुभकामनाए दी।
0 Comments